
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-चाकुबाजी कर लुट, हत्या का प्रयास, वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य सरगना सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो विधि से संघर्षरत बालकों को किया डिटेन अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चाकूबाजी कर लूट की घटनाओ का पर्दाफाश कर अज्ञात अभियुक्तों को ट्रेसआउट कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय थाना टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध लोगो को चयनित कर कड़ी से कडी जोडतें हुये संदिग्ध शख्सान कों नामजद कर दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो मुलजिमान द्वारा लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, वाहन चोरी समेत थाना सरूपगंज, रोहिडा व पिण्डवाडा थाना क्षेत्र की कई वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर बाद पुछताछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा विधि से संघर्षरत बालकों को संरक्षण में लिया गया। मुलजिमान से बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्यो की तलाश जारी है।
घटना विवरणः-
- दिनांक 21.03.2025 को पिडीत चुन्नीलाल नें पर्चा बयान में बताया कि मैं मेरी मोटरसाईकिल पर सरूपगंज से नितोडा जा रहा था तो पुरानी भावरी से पहले चार अज्ञात लडको ने मेरी मोटरसाईकिल को रुकवाकर दो लडको ने मुझे पकडा और दो लडको ने मेरे साथ चाकूबाजी कर घायल कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर्चा बयान पर अपराध संख्या 81 दिनांक 21.03.2025 धारा 126(2),115(2),118(1), 3 (5) बीएनएस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया
- प्रार्थी प्रतापराम पुत्र कालूरामजी जाति गरासिया उम्र 26 साल निवासी पटेलो की फली नागपुरा पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मैं दिनाक 21.03. 2025 को मेरे परिवार वालो के साथ सरूपगंज से सामान को लेकर लेकर मोटरसाईकिल सें मेरे घर जा रहा था, तब सरगामाता के पास खड़ें दो लडकों नें मेरी मोटरसाईकिल रूकवाकर मुझे चाकू दिखाकर मेरी मोटरसाईकिल व मेरा मोबाईल लूटकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 85 दिनांक 25.03.2025 धारा 309 (4) बीएनएस पुलिस थाना सरूपगंज मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
- प्रार्थी जगदीश कुमार पुत्र अम्बालाल जाति रावल उम्र 31 साल निवासी कोदरला पीएस सरूपगंज जिला सिरोही ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मै दिनाक 14.03.2025 को मै मेरी मोटरसाईकिल से कोदरला से पिण्डवाडा जा रहा था तो सरहद बनास में अज्ञात चार पांच लडको ने मेरी मोटरसाईकिल के आगे आकर रुकवाकर मुझे चाकू दिखाकर मेरे से मोबाईल छीन लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 23.03.2025 धारा 307 बीएनएस पुलिस थाना सरूपगंज मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- शम्भुराम पुत्र सामीराराम जाति ग्रासिया उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी माण्डवाडा गोलाई माण्डवाडा खालसा पुलिस थाना सरुपगंज जिला सिरोही
- भंवरलाल पुत्र जीवाराम जाति ग्रासिया उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी माता वाली घाटी टोल नाके के पास मालेरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
पुलिस टीम-
- कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज
- नरेन्द्रसिह सउनि, पुलिस थाना सरूपगंज
- रामनाथ सउनि, पुलिस थाना सरूपगंज
- दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज
- बाबुलाल कानि न 410. पुलिस थाना सरूपगंज
- पुखराज कानि न 61. पुलिस थाना सरूपगंज
- मुकेषकुमार कानि न 680. पुलिस थाना सरूपगंज
- गेनाराम कानि न 1013, पुलिस थाना सरूपगंज
- राजेन्द्रकुमार कानि न 125, पुलिस थाना सरूपगंज
- लाखाराम कानि न 58, पुलिस थाना सरूपगंज
- तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज
- ईश्वरलाल कानि न 310, पुलिस थाना सरूपगंज
- विजयसिंह कानि न 72. पुलिस थाना सरूपगंज
- अंकितकुमार कानि न 446, पुलिस थाना सरूपगंज
- बखतराम कानि न 870. पुलिस थाना सरूपगंज
- पुनाराम कानि न 400, पुलिस थाना सरूपगंज
- दलपतसिह कानि न 975, पुलिस थाना सरूपगंज
- विरेन्द्रसिंह कानि न 241, पुलिस थाना सरूपगंज
- ओमप्रकाष कानि न 292. पुलिस थाना सरूपगंज
- रमेशकुमार कानि न 773, डीसीआरबी सिरोही
- नरेन्द्रसिह कानि न 974, डीसीआरबी सिरोही
- सुरेष कुमार कानि न 460, डीसीआरबी सिरोही
विशेष भूमिकाः- उक्त घटनाओं का पर्दाफाश व मुल्जिम दस्तयाबी में दिनेशकुमार कानि 807, पुलिस थाना सरूपगंज व बाबुलाल कानि 410, पुलिस थाना सरूपगंज की विशेष की भूमिका रही है।


