
PALI SIROHI ONLINE
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति – जनजाति विकास परिषद के नवाराम मीणा बने युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
जयपुर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति – जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा की सहमति से यह नियुक्त जारी की गई l राजस्थान के महामंत्री देवी लाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया की यह नियुक्ति दोनों की सहमति से हुई है l बलाना, पाली निवासी नवाराम मीणा को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति – जनजाति विकास परिषद का युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया है l समाज के व संगठन के पदाधिकारियों ने नवाराम मीणा को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
