
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को आदेश जारी कर एलडीसी सुनील कुमार गोदारा को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया। वह लंबे समय से सेवा से नदारद चल रहा था। साथ ही सुनिल गोदारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा भी दे चुका था।
बता दें कि चितलवाना के राणोदर निवासी सुनील कुमार को 19 जून 2021 को राउमावि, भीमगुड़ा में एलडीसी पद पर नियुक्त किया था। नियुक्ति के बाद 23 अक्टूबर 2021 को वह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा देते पकड़ा गया था। वह सोडाला थाना क्षेत्र के हटवाड़ा स्थित कुमावत क्षत्रिय सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 6 में दौसा के भूपेंद्र मीणा की जगह रोल नंबर 3252074 पर परीक्षा देते मिला था।
उसके पहचान पत्र की फोटो से मेल नहीं खाने पर उसे पकड़ा था। सोडाला पुलिस ने उसके विरुद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जेल भेजा और फिर वह जमानत पर रिहा हुआ। हालांकि इस दौरान वह बीएससी-बीएड कोर्स के लिए अवैतनिक अवकाश पर चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद विभाग ने 25 अक्टूबर को आदेश जारी कर उसे 23 अक्टूबर से ही सस्पेंड कर दिया। 2 नवंबर को उसे सीसीए 16 की चार्जशीट दी।
निलंबन के दौरान बीमारी का बहाना बना जवाब देने से बचता रहा
निलंबन के दौरान वह मुख्यालय पर अनुपस्थित रहा। बार-बार नोटिस के बावजूद जवाब नहीं दिया। बाद में बीमारी का बहाना बनाकर जवाब देने से बचता रहा। विभाग ने इसे जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखने की कोशिश माना। निलंबन में पहले उसका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय जसवंतपुरा किया। यहां निलंबल काल में वह तीन महीने में सिर्फ 1 दिन ही उपस्थित हुआ। उसके बाद उसने 10 जनवरी 2022 को निलंबल मुख्यालय खुद के गांव का स्कूल करने की मांग की। जिस पर विभाग ने 19 जनवरी को उसका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय सांचौर कर दिया, लेकिन वह ज्यादातर नदारद ही रहा।
पकड़ा उसके अगले दिन भी डमी बन 2 और परीक्षा देने वाला था
सेवा से बर्खास्त हुआ सुनील पटवारी में डमी अभ्यर्थी के तौर पर पकड़े जाने से 1 महीने पहले भी रीट में डमी बन परीक्षा दे चुका है। वह 26 सितंबर को रीट में 1 ही दिन में 2 पारी में 2 बार डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दे चुका है। उसने सांगानेर के बीलवा स्कूल में अरविंद कुमार और महारानी कॉलेज में अपने भाई ओमप्रकाश की जगह रीट दी थी। 1 माह बाद पटवार भर्ती में पकड़ा। उसने पुलिस को बताया कि वह अगले दिन 24 अक्टूबर को पहली पारी में जालोर में भाई ओमप्रकाश और दूसरी पारी में जोधपुर में श्रवण कुमार की जगह परीक्षा देने वाला था। यह परीक्षा देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसके भाई ओमप्रकाश को भी पकड़ा था।