
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर में एलिवेटेड हाईवे निर्माण के दौरान छोड़े गए खुले नाले में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर अमर पैलेस होटल के पास की है।
माजीराणा निवासी वीराराम हेमाराम भील (70) शनिवार रात को अंधेरे में नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे निर्माण कंपनी ने विद्युत पोल लगाने के दौरान नाले को खुला छोड़ दिया था। हाल में हुई बारिश से नाला पानी से भर गया था। रात के समय वीराराम को खुले नाले का अंदाजा नहीं लगा और वे उसमें गिर गए। अंधेरे और नाले की गहराई के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह लोगों ने नाले में शव देखा तो प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर मॉर्च्यूरी में रखवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी की लापरवाही और अधूरे कार्य के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सांचौर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि मामले में मर्ग की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान