
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में बुधवार सुबह 7 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही बारिश से पुलिस थाना और हाईस्कूल के बाहर जलभराव की स्थिति बन गई।
सुबह से ही शहर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया। देसूरी और बाली क्षेत्र में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पिछले कुछ दिनों से बाली और देसूरी उपखंड क्षेत्र में तेज गर्मी का प्रकोप था। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। सुबह धूप निकलते ही गर्मी का एहसास होने लगता था। रविवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।


