
PALI SIROHI ONLINE
पावा- पावा गांव में नदी के दूसरी छोर में बसी शीतला माता कॉलोनी में इन दिनों पेयजल संकट गहराया है। मंगलवार को सार्वजनिक नल पर पानी भरने गई महिलाएं आपस में भिड़ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शीतला माता कॉलोनी निवासी किशोर मीणा ने बताया कि कॉलोनी में 40-50 घर है। यहां सार्वजनिक नल है जिस पर सभी पानी भरते है। पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक नल से पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को पानी के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। फिर भी पानी नहीं मिल रहा। मंगलवार को नल पर पानी भरने गई महिलाएं पानी भरने को लेकर आपस में भिड़ गई तथा मटके फोड़े और प्रदर्शन किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जलदाय विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। शीतला माता कॉलोनी के लोगों को अभी तक ‘हर घर नल से जल’ योजना का इंतजार है। आज भी लोग सार्वजनिक नल से पानी भरने को मजबूर हैं। इस मौके मोहन कंवर, पवनी देवी, जमनादेवी, राधा कंवर, उगीकंवर आदि महिलाएं मौजूद थी।


