PALI SIROHI ONLINE
जीतू कुमार खोड
नादाना जोधान से सालरिया डामरीकरण सड़क की मांग। नादाना जोधान से सालरिया चार किमी डामरीकरण सड़क इस बजट से ग्रामीणों को मिलने की उम्मीद
नादाना ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को इस बजट से सालरिया तक 3.5 किलोमीटर डामरीकरण सड़क की मांग है। क्योंकि यह सड़क आजादी के बाद भी अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाई है कई वर्षों से ग्रामीण इसकी मांग कर रहे हैं। सालरिया और नादाना जोधान दोनों ही मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते हैं।
मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी से ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई बार ज्ञापन देकर इसकी मांग की है। इस सड़क के बीच रेलवे ब्रिज है जो पहले ही बनकर तैयार हो गया है।
अब केवल डामरीकरण होने पर यह मार्ग दुरुस्त हो जाएगा। भगवतसिंह नादाना ने बताया कि इस सड़क से क्षेत्र के आसपास गांव के लिए नाडोल आशापुरा धाम एवं उदयपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
एवं देसूरी तहसील की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी जिससे ग्रामीणों को लंबी दूरी का चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। आशापुरा के कई श्रद्धालु,पैदल राहगीरों को इस सड़क के विकास होने से उनको आसानी होगी।ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ने कई बार आश्वासन दिया है इस बार इस बजट से हमें मिलने की उम्मीद है।