
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के पंचायत समिति सभागार में पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने की। उपखंड अधिकारी ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामलों को पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इन मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में उपखंड के हड़मतिया रायपुर, मारोल, मंडार, वासन और पोसितरा क्षेत्रों में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरण सामने आए हैं।
मीडिया प्रभारी मनोज नालिया ने बताया कि बैठक में रेवदर एसएचओ सीताराम और मंडार एसएचओ रविन्द्रपाल सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा रेवदर नायब तहसीलदार पुखराज रावल, अतिरिक्त बीडीओ भरत सिंह वाघेला और हरीश प्रकाश सोनी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी संबंधित क्षेत्रों के प्रशासक, पटवारी और वीडीओ भी शामिल हुए।