
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। दोनों कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं लौटीं। इस मामले को अपहरण मानते हुए समाज ने जल्द से जल्द लड़कियों की बरामदगी की मांग की है।
बुधवार को समाज के लोगों ने रायपुर मारवाड़ पुलिस थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ आरोपी की गिरफ्तारी और लड़कियों की बरामदगी की मांग की।
समाज के लोगो ने थानाधिकारी नवलकिशोर चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अगर तीन दिन में नाबालिग दस्तयाब नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।
घटना 9 जुलाई 2025 की है। नाबालिग कॉलेज में प्रवेश के लिए दस्तावेज लेकर सुबह 10 बजे घर से निकली थी। दोपहर 3 बजे तक घर न लौटने पर परिजन कॉलेज गए। वहां भी उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
जांच अधिकारी मल्लाराम मेघवंशी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम परिजनों के साथ दिल्ली पहुंची है। वहां से एक लड़की के ऑटो में बैठने और उतरने के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
रायपुर थाना प्रभारी नवलकिशोर चौधरी के अनुसार पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


