
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा -जोधपुर रेंज में चल रहे ‘ऑपरेशन संपोलिया’ के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने एक तस्कर को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को गश्त के दौरान नारायणपुरा और नेलिया नाड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर मौजूद थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
तलाशी में आरोपी के पास से 1.385 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन लाल (40) के रूप में हुई है। वह सांचोर थाना क्षेत्र के साकड़ का रहने वाला है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रानीवाड़ा थाना अधिकारी दीपसिंह डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के संबंध में आगे की जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी कमलेशकुमार, उकाराम, हनुमानाराम, श्रवणकुमार और पूनमाराम की टीम शामिल थी।


