
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
सोमेसर, पाली-सोमेसर कस्बे के डुठारिया गांव में चोरों ने एक महिला के कानों से सोने के टॉप्स चुरा लिए। घटना मंगलवार देर रात करीब 1 बजे की है। खेतलाजी मंदिर के पास जणवों के बास में रहने वाली कन्या देवी अपने 13 वर्षीय बेटे जीतू के साथ बरामदे में सो रही थीं। उनकी 14 वर्षीय बेटी कमरे के अंदर सो रही थी।
कन्या देवी के पति समाराम मजदूरी के लिए एक महीने पहले मुंबई गए थे। दो अज्ञात चोरों ने महिला के कानों से करीब 12 ग्राम वजनी सोने के टॉप्स खींच लिए। टॉप्स खींचने से कन्या देवी के कानों से खून बहने लगा। दर्द से उनकी नींद खुली तो उन्होंने दो संदिग्धों को भागते हुए देखा। महिला के चीखने पर चोर बाहर के दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गए।
बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची। वृताधिकारी बाली राजेश यादव, थानाधिकारी रानी पन्नाराम, चौकी प्रभारी नाडोल चंद्रवीर सिंह और चौकी प्रभारी सोमेसर रमेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एफएसएल टीम और चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।