
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरी बिजोवा
रानी के निकटवर्ती गांव खिमेल धणी रोड पर अचानक देर रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट से बंशीलाल चेना राम के बाड़े में लगीं आग को रानी पालिका अग्निशमन वाहन द्वारा आग को काबू में किया गया आग से अंग्रेजी बाबुल झाड़ियां कांटों कि बांड जलकर नष्ट हुई पास ही रहवासियों मकानों को बचाया गया अग्निशमन वाहन के साथ फायर स्टाफ मौजूद रहा


