
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित शितला चौक मे शितला माता मंदिर मे सुबह 3 बजे से हि महिलाए शितला माता को बसोडे का भोग तथा ठंडा भोजन चढाकर तथा पूजा अर्चना कर पर्यावरण तथा ओरी से मुक्ती की तथा सुख समृद्धि की कामना की ! शाम को चने का प्रसाद तथा गैर का आयोजन होगा ! महिलाए रंग बिरेगी पोशाग पहनकर कर पूजा अर्चन करने पहुंची ! आज दिन पर शितला माता की पूजा करते रहे गे ! मंदिर पर लाईटिंग लगाई ! राजु भाई सोनी , जगदीश खाखल , कानाराम माली , प्रभु देवडा , बंटी छीपा , भरत सेन , सोहनलाल सेन , रामदेव मंदिर पुजारी, जय प्रकाश छीपा, मोहन सोलंकी, भरत अरोडा , महेन्द्र सोनी , जगदीश सोनी , विनय रांकावत, विमल मालवीय , करन देवडा, रविन्द्र रामावत, सुरेश सोनी अशोक रांकावत, शिवलाल सोनी , लालचंद मीना , भवानी टेलर
