PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित आमथला के पास सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मुदरला निवासी युवक शंकर रात्रि के समय पैदल अपने घर जा रहा था। उस दौरान पीछे से बाइक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में शंकर पुत्र देवाजी गरासिया निवासी मुदरला की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सपोर्ट किया और परिजन की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।