
PALI SIROHI ONLINE
रानी नगर पालिका ने शहर की क्षतिग्रस्त रोङ पर झीकरा डालकर जनहित मे क्षतिग्रस्त सङको की मरम्मत की।
नगराज वैष्णव
रानीनगर पालिका अध्यक्ष भरत कुमार राठौङ ने अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन के तहत् और बरसात नही होने पर रानी खुर्द शहर मे मानसून से खराब हुए मुख्य मार्गो पर कई स्थानो पर वैकल्पिक व्यवस्थाओ के दृष्टिकोण से क्षतिग्रस्त रोङो की अस्थाई मरम्मत कार्य के क्रम मे संवेदक बन्धुओ आदि के माध्यम से झीकरा मंगवाकर तत्काल प्रभाव से मौके पर डलवाकर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण ने व्यापक जनहित मे राजकीय अवकाश के दिन भी काम किया और अपने पदीय दायित्व व कर्तव्य का फर्ज निभाया
।इससे दैनिक उपयोग मे आने वाली रोङ पर यातायात के आवागमन मे सुधार होगा। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु ने बताया कि इस काम के लिए नगर पालिका अध्यक्ष भरत कुमार राठौङ, नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इलियास चढवा व स्थानीय सभी वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि के मार्गदर्शन मे और स्थानीय शोसल मीडिय ग्रुप के माध्यम से प्राप्त सुझाव व मांग पर जनहित के शहर के उक्त क्षतिग्रस्त रोङो के मरम्मत काम हेतु नगर पालिका के कनिष्ठ अभियन्ता के एम शर्मा, भण्डारपाल गोपाल सिंह, सफाई प्रभारी रतनलाल, विकास शाखा प्रभारी मनोहर सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक तेजकरण मोबारसा, स्टोर सहायक कांतिलाल आदिवाल, सफाई जमादार सुरेश कुमार आदिवाल व नारायण लाल, जे सी बी मशीन चालक मनोज कुमार, सफाई कर्मचारीगण राहुल, आनंद, अजय, रवि, टेक्टर चालक गुलाबराम आदि स्टाफ ने राजकीय अवकाश के दिन भी कार्य करने के लिए अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति दी।
इस काम के लिए पालिका अध्यक्ष भरत कुमार राठौङ ने पालिका के सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण और संवेदक बन्धुओ आदि को धन्यवाद और साधुवाद ज्ञापित किया। साथ ही इस दौरान यह जानकारी दी कि माननीय विधायक महोदय केसाराम चौधरी के निर्देशन मे रानी खुर्द शहर मे विभिन्न विकास और निर्माण आदि कार्य नगर पालिका ने जनहित मे सम्पादित किये और निकट भविष्य मे भी नगर पालिका की ओर आगामी कार्य योजना तैयार कर भौतिक रूप से उसे धरातल पर उतरने का सकारात्मक काम नगर पालिका की सम्पूर्ण टीम द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।