
PALI SIROHI ONLINE
रानी-रानी थानांतर्गत वरकाणा रोड पर दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। घटना 13 अप्रैल दोपहर की है। हकाराम पुत्र नेमाराम सिरवी निवासी वरकाणा रोड वरकाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि में 13 अप्रैल को मजदूरी के लिए बाहर गया था। पत्नी घर के पीछे काम कर रही थी। दोपहर साढ़े ग्यारह से 1 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 45 हजार नकद राशि चुरा ले गए।
इस दरम्यान बेटी सामान खरीदने के लिए गई थी। उसके वापस घर पहुंचने के बाद घर में चोरी होने की बात पता चली। लड़की द्वारा फ़ोन करने पर घर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा था। सोने चांदी के जेवरात सहित नक्रद 45 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।


