
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा (सिरोही) । आदिवासी क्षेत्र में ठगी का नया मामला सामने आया है। बर्तन बेचने वाली एक महिला ने केंद्र सरकार की स्कीम बताकर आदिवासी महिलाओं की सहायता हवाला देकर खुद को सरकार की कर्मचारी बताई। पहले पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन दिए और महिला को झांसे में लेने के लिए 2 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए।बाद में फिर से आए महिला ने पुराने जेवर के बदले शाम को नए जेवर देने की बात कही। इस पर विश्वास में आई आदिवासी महिला ने जेवर दे दिए और शाम तक नहीं लौटी। इस पर आदिवासी महिला ने पिंडवाड़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई
पुलिस को दी रिपोर्ट में झमरफली मोरस निवासी तिजकी पत्नी वजाराम गरासिया ने बताया कि 5 से 7 दिन पूर्व एक अज्ञात औरत हमारी फली आई थी। पीड़ित महिला ने ठगी महिला को पुराने बर्तन दिए तो उसने दूसरे दिन उन बर्तनों के बदले नए बर्तन दिए और 2000 का इनाम दिया। बाद में दूसरे दिन 12 अप्रैल को वह महिला फिर घर पहुंची और जेवर के बदले शाम को नए जेवर लाने और इस पर 50 हजार रुपए का इनाम प्रधानमंत्री से दिलवाने का प्रलोभन दिया। इस विश्वास में पीड़ित महिला ने स्वयं के 2 किलो 500 ग्राम के सोने चांदी के जेवर दे दिए। शाम तक इंतजार के बाद भी वह नहीं आई तो वह और उनके परिवार के सदस्यों ने सिरोही रोड रेलवे स्टेशन पर उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिली। बाद में मंगलवार को थाने रिपार्ट दर्ज कराई।


