
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के रामपुरा पंचायत में आदिवासी नेता रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया की मौजूदगी में अहमदाबाद प्लेन क्रेश घटना को लेकर ग्राम पंचायत रामपुरा में स्थानीय लोगों कि उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रदांजली अर्पित कर दिवगंत आत्माओं के प्रति मौन धारण किया गया।
इस दौरान पुर्व वार्डपंच मानाराम भील, कंप्यूटर ऑपरेटर भैराराम गरासिया, कानाराम गुंदासरी, अर्जुन रमतानाडी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


