
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ओडा पंचायत द्वारा 34 लाख रुपए खर्च कर भाजपा नेता के फार्म हाउस को सीसी सड़क से जोड़ने के मामले में जिला परिषद सीईओ प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने ग्राम विकास अधिकारी फाऊलाल सुथार को नोटिस दिया है। मामले को लेकर पूर्व में सीईओ अग्रवाल ने तत्कालीन एक्सईएन राजीव छाजेड़ को भी नोटिस दिया था। गौरतलब है कि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने 12 मई को पंचायतीराज विभाग के सचिव जोगाराम को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि ओडा पंचायत के मांडानी में भाजपा जिला परिषद सदस्य का फार्म हाउस है। जिसे सीसी सड़क से जोड़ने पंचायत ने जनवरी में 34.59 लाख रुपए का वर्कऑर्डर जारी कर काम करवाया है। जहां सीसी सड़क तैयार की है, वहां न आबादी भूमि है और न सड़क आगे किसी गांव ढाणी को जोड़ती है।
जावाल प्रकरण में भी शामिल रहा वीडीओ
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि जावाल पट्टा प्रकरण के मामले में ग्राम विकास अधिकारी फाऊलाल सुथार भी शामिल था। उनके खिलाफ एसीबी में मामला चल रहा है। बावजूद प्रशासन ने शिवगंज पंचायत समिति की ओडा पंचायत में लगा रखा है। इसकी जानकारी पूर्व में फोनकर कलेक्टर व सीईओ को दी थी। अब एक फार्म हाउस को फायदा पहुंचाने के लिए गलत खसरे पर सीसी सड़क बनवाकर सरकारी राशि का नुकसान करवा दिया।


