
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा | शहर के समीप से गुजर रही रेल लाइन पर एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात 12 बजे की है। दूसरे दिन गुरुवार को सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। पुलिस के अनुसार नरेश कुमार गरासिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि पुत्र रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी बसंतगढ़ व उजगी पुत्री धर्माराम गरासिया उम्र 18 वर्ष निवासी बसंतगढ़ ने बुधवार रात 12 बजे अज्ञात कारणों से रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
पिंडवाड़ा पुलिस थाना से एसआई प्रभुराम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पिंडवाड़ा सीएचसी में रखवाया, जहां पर परिजनों की उपस्थित में रमेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।