
PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद। जिले की साकरोदा ग्राम पंचायत के तारोट गांव में बुधवार सुबह एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। गांव के पास बीड़े में चर रही गाय व भैंसों के झुंड पर घात लगाए एक पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। लेकिन इस बार शिकारी खुद शिकार बन गया। हमला होते ही अन्य भैंसों ने मिलकर पैंथर पर हमला कर दिया और उसे अपने सींगों से उछालकर जमीन पर पटक दिया।
इस हमले में पैंथर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। पैंथर की हालत गंभीर होने के कारण वह वहीं निढाल होकर गिर गया और जोर-जोर से कराहने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। कई ग्रामीणों ने पैंथर की हालत को देखकर वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पैंथर गंभीर रूप से घायल था और उसे तत्काल चिकित्सा की जरूर थी। इसलिए उदयपुर से विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया। टीम ने पैंथर को ट्रॅक्युलाइज किया और फिर उसे उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जाएगा।


