
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया। ट्रोला दोनों को बाइक सहित करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया। उसके बाद ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर स्थित अजारी फाटक के पास हुआ।
हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार दोपहर अजारी फाटक के पास स्थित एक मंदिर के सामने अचानक तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बाइक पर सवार दो लोगों को घसीटता हुआ करीब 20 फीट तक ले गया। उसके बाद सड़क किनारे नीचे खेत में जाकर पलट गया। बाइक सवार दोनों युवक उसके नीचे फंस गए।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि दोनों को मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला और समाजसेवी शिवलाल प्रजापत को कॉल करके एंबुलेंस सहित बुलवाया और दोनों शव अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना किए। शव की पहचान इसरा निवासी हीराराम पुत्र सवाराम देवासी और रामपुरा निवासी हरीराम पुत्र जोगाराम देवासी के रूप में की। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देखकर अस्पताल बुलवाया।


