
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को हाईवे किनारे एक पेड़ पर फंदा लगाकर एक युवक ने जान दे दी। पुलिस को मौके पर युवक की चप्पलें, पानी की बोतल और गुटखे के खाली पाउच मिले। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
गुड़ा एंदला थाने के SHO कपूराराम ने बताया- थाना क्षेत्र के तोगावास के निकट नेशनल हाईवे किनारे स्थित विमल दीप होटल के सामने रोड के दूसरी तरफ नील गिरी के पेड़ पर मंगलवार को युवक (35) चढ़ा। शाख पर उसने पानी पीया और दो बार गुटखा खाया। इसके बाद गमछे से फंदा लगा लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां युवक की चप्पलें, दो गुटखे के खाली पाउच और पानी की बोतल मिली। युवक के पास किसी तरह का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल प्रेमप्रकाश शर्मा, कॉन्स्टेबल कमलकिशोर, कन्हैयालाल ने मृतक की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
घटनास्ल के सामने ही होटल है और हाईवे पर लगातार वाहन गुजरते हैं। लेकिन किसी की युवक पर नजर नहीं पड़ी।


