
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चवरली के पास स्थित शिव शक्ति होटल की पार्किंग में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
बालोतरा के गीड़ा गांव निवासी धनाराम मेघवाल होटल की पार्किंग में लघुशंका कर रहा था। इसी दौरान पीछे खड़े ट्रक के ड्राइवर ने अचानक वाहन को रिवर्स किया। धनाराम ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का टायर उसके सिर पर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। समाजसेवी शिवलाल प्रजापत की मदद से शव को निजी एम्बुलेंस में पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी भेजा गया।
मृतक के पास मिले कागजों से परिजनों की पहचान की गई। बालोतरा से पहुंचे परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अपने गांव ले गए। पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है


