
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला स्तर पर विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया।
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम ‘‘टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव’’ निर्धारित की गई। जिला स्तरीय यह कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे पेंशन भवन सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर, पाली में मनजीत सिंह जिला रसद अधिकारी पाली की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपभोक्ता विषयक क्लब प्रभारी/स्वयं सेवी संस्था पाली जिले के गणमान्य अधिवक्ता तथा जिले के राशन डीलर्स, व्यापार संघ के अध्यक्ष जागरूक तथा पाली जिला जनचेतना समिति के अध्यक्ष डॉ. के. एम. शर्मा तथा नूतन महिला पहल की अध्यक्ष श्रीमती नूतन बाला कपिला सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने बडे उत्साह से भाग लिया जिन्होंने अच्छी गुणवŸाा व आई.एस.ओ. मार्का वाली खाद्य समाग्री खरीदने, पौलिथीन का उपयोग नहीं करने, वैद्यता अवधि की जांच करने वस्तु क्रय करने, घटिया क्वालिटी से संक्रमित हो रहे उपभोक्ताओं को बचने इत्यादि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार ने ऑनलाईन खरीद करते सावधानियां बरतने एवं डार्क पैटर्न से सतर्क रहने संबंधी जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में जिला रसद कार्यालय, पाली के जितेन्द्रसिंह आशिया प्र.अ., संगीता शर्मा व.सहा., हेमन्त सेन क.सहा., मोहम्मद मकसूद, पुखराज, इब्राहीम एवं रामसिंह सहित अन्य कार्मिकों ने उत्साह से अपना योगदान दिया। अन्त में सधन्यवाद विश्व उपभोक्ता दिवस का समापन किया गया।



