PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 20 साल का एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रोहट थाना पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
एएसआई रिडमल ने बताया कि जोधपुर से बैंगलोर जाने वाली ट्रेन में सवार एक 20 साल का युवक चलती ट्रेन से गाजनगढ़ के पास नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन भी कुछ समय के लिए रोकी गई। सूचना पर पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में सन्नी लिखा हुआ था। उम्र करीब 20 साल है और भूरे रंग की जींस और चौकड़ीदार शर्ट पहन रखा है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है और बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।