
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मार्च के महीने में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। करीब 10 KM प्रति घंटे की स्पीड से हवा चली। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा और आवश्यक कामों से घर से बाहर निकलें लोग भी चेहरे पर स्कार्फ बांधकर लू से खुद को बचाते हुए दिखाई दिए।
पाली शहर के सूरजपोल चौराहे पर दोपहर को तेज गर्मी का असर दिखाई दिया। दोपहर में शहर की कई सड़कें सूनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी का सितम जारी रहेगा।
हीट वेव के तहत कंट्रोल रूम व प्रभारी नियुक्त
हीट वेव व लू-तापाघात संबंधी सूचनाओं के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट के 126 नम्बर कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम में अधिकारी व कार्मिक को नियुक्त किए समस्त अधिकारी, कार्मिक को निर्देशित किया गया है कि वे 10 अप्रैल से पूर्व में स्थापित कन्ट्रोल रूम के कार्य के साथ-साथ हीट वेव (लू-तापघात) संबंधित समस्त सूचनाओं का संकलन करेंगे। जिसके लिए नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामदयाल राठौड़, मुख्य आयोजना अधिकारी, पाली दूरभाष संख्या 90010-91172 एवं नियंत्रण कक्ष संख्या 02932-225380 व कक्ष 126 रहेगा।


