
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मोरखा ग्राम वासियों ने दिया पंचायत को यथावत रखने का ज्ञापन देकर दी आपत्ति
राज्य सरकार के ओदशानुसार पंचायतों का पुर्नगठन होना तय हुआ है, जिसमें ग्राम पंचायत मोरखा तह.देसूरी, जिला-पाली को भंग करते हुये दुसरे अन्यत्र गांव सिन्दरली पंचायत में मर्ज करने का प्रस्ताव तैयार होने के फलस्वरूप आज ग्रामवासी मोरखा द्वारा दिनांक 16.04.2025 को जिला कलक्टर , पाली को ग्राम पंचायत मोरखा को पूर्व की भांती ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाये रखे जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यदि उक्त ग्राम पंचायत मोरखा को अन्यत्र पंचायत में मर्ज किया जाता है तो मोरखा ग्रामवासीयों को बहुत ही ज्यादा परेषानियों का सामना करना पड सकता है। उक्त सिन्दरली मोरखा गांव से लगभग 4 किमी दूर है व बिच में नदी भी है। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि जब से राजस्थान में पंचायतीराज की स्थापना हुई थी उस समय ग्राम पंचायत मोरखा कायम है।
वर्तमान में गांव की कुल आबादी लगभग 4500 के आस-पास है। _वर्तमान में ग्राम पंचायत मुख्यालय मोरखा में सरकारी विद्यालय एवं एक निजी विद्यालय, दो आगंनवाडी केन्द्र, एक उप स्वास्थ्य केन्द्र भी है। ग्राम पंचायत मोरखा मुख्यालय में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति भी है जो कि वर्तमान में 04 गांवों से जुडी हुई है जो कि तीन ग्राम पंचायतों को भी जोड कर रखती है।
ग्राम पंचायत मोरखा में पटवार भवन एवं ग्राम पंचायत भवन भी बना हुआ है जो पूर्ण रूप से स्वसज्जित है एवं गांव के लोगो को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।_ ज्ञापन प्रस्तुत करने में ग्राम मोरखा के किकाराम चौधरी, चिमनदास वैष्णव, मांगीलाल चौधरी पूर्व सरपंच, सरदारसिंह, मोहन चौधरी उपसरपंच, रघु देवासी, विजय चौधरी आदि के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।


