
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 22 साल की एक युवती को जॉब देने के बहाने बुलाकर उससे रेप करने का मामला दर्ज हुए 75 दिन हो चुके है लेकिन अभी तक औद्योगिक थाना पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। मामले में युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही है ताकि कोर्ट से उसे अग्रिम जमानत मिल सके। वही मामले में थानाप्रभारी जसवंतसिहं का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।
दरअसल पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना में 9 मई को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनकी 22 साल की बेटी को जॉब देने के बहाने बुलाकर पाली के जोधपुर रोड आशापुरा टाउनशिप निवासी अभिषेक सिंह सोलंकी ने रेप किया और उसके फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गई कि आरोपी के चंगुल से निकालने के लिए 8 मई की दोपहर को नींद की गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां पुलिस के सामने उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तब परिजनों के भी होश उड़ गए। घटना को लेकर 9 मई को औद्योगिक नगर थाने में पीड़िता के पिता ने रेप के आरोपी अभिषेक सिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। लेकिन मामला दर्ज हुए 75 दिन हो गए पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है।
परिजनों का आरोप है कि थानाप्रभारी मामले में लापरवाही बरत रहे है। ताकि आरोपी को गिरफ्तारी पर रोक का आदेश कोर्ट से मिल सके।
बता दे कि रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी 19 अप्रैल को जोधपुर रोड स्थित एक रेस्टारेंट में उसकी बेटी से मिला। इस दौरान उसने जॉब तलाशने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि वह एक कंस्ट्रक्शन का काम करता है और उसे कम्प्यूटर ऑपरेटर की जरूरत है। उसने जोधपुर रोड आशापुरा टाउनशिप के बाहर स्थित अपने ऑफिस का एड्रेस दिया और कहा कि इंटरव्यू के लिए आ जाना। इस पर उसके बुलावे पर वह 22 अप्रैल 2025 को सुबह 11-12 बजे के बीच जोधपुर रोड पर स्थित उसके मकाननुमा ऑफिस पहुंची। जहां देखा कि वह अकेला ही है। इस पर लड़की को डर लगा और वह तुरंत वहां से जाने लगी। आरोप है कि अभिषेक सिंह सोलंकी ने उससे जबरदस्ती रोका और डरा-धमका कर रेप किया और उसके फोटो-वीडियो बना लिए हैं और कहां कि किसी से कुछ कहा तो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। इसलिए चुप रहने में ही भलाई है। इस पर वह रोते हुए घर आ गई। इधर आरोपी ने उसे कई बार कॉल कर आने के लिए धमकाया। फिर बोला कि फोटो-वीडियो डिलीट कर दूंगा, तुम एक बार आ जाओ। ऐसे में 5 मई 2025 की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच वह वापस उसके ऑफिस नुमा घर गई। जहां आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो डिलीट करने की बजाय फिर उसके रेप किया। आरोपी अभिषेक सिंह द्वारा रेप करने और बार-बार फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी से वह परेशान हो गई। इसलिए उसने आत्महत्या करने की सोची और 8 मई को घर में रखी नींद की गोलियां खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पुलिस और परिजनों ने पूछा तो लड़की ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई।


