
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा बाईक चोरी के आरोपी को गिरफतार कर कब्जे से चोरी की एक बाईक बरामद। चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया पाली शहर मे मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को गम्भीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में व अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में मोटरसाईकल चोरी की वारदातो के पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- चेनाराम सउनि कोतवाली।
- जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 कोतवाली।
- प्रेमसुख कानि. 915 कोतवाली।
- भंवरसिंह कानि. 856 कोतवाली।
विवरण: प्रार्थी धर्मेन्द्र प्रजापत निवासी नवलखा मन्दिर के पास, पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.02.2023 मेरे घर के बाहर मेरी मोटरसाईकल नम्बर आरजे 22 एसटी 6173 की रात्रि में खड़ी की थी जो सुबह उठकर देखा तो कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकल चोरी कर के ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर भी प्रकरण संख्या 119/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पाली शहर मे हो रही मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा आसूचना सकंलन कर चोरी के आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजिमान के कब्जे से पुलिस थाना कोतवाली हल्के से चोरी की गई मोटरसाईकल बरामद की गई। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ जारी है और भी चोरी की अन्य वारदात खुलने की सम्भावना है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
- रवि कुमार पुत्र गोपालराम उम्र 25 साल निवासी उड पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही।


