
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार की सुबह कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक सवार पुलिसकर्मी का बैलेंस बिगड़ गया। पुलिसकर्मी गिरकर घायल हो गया। 55 वर्षीय कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पुलिस कंट्रोल रूप में वायरलैस ऑपरेटर का काम देखने वाले कॉन्स्टेबल हरिकिशन पुत्र रामलाल बाइक से नया गांव से कंट्रोल रूप ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान होमगार्ड ऑफिस के सामने अचानक उनकी बाइक के आगे डॉग आ गया।
जिसे बचाने के लिए उन्होंने बाइक के ब्रेक लगाए। जिससे बाइक स्लिप हो गई और वे नीचे गिर गए। हादसे में उसके हाथ-पांव और सिर में चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां ट्रोमा वार्ड में उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर कई पुलिसकर्मी और परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


