
PALI SIROHI ONLINE
पाली-गुडाएंदला पुलिस द्वारा ग्राम काणदरा में हुई लुट की वारदात का पर्दाफाश।
दो मुल्जिम बापर्दा गिरफतार चुनाराम आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया की ग्राम काणदरा पुलिस थाना गुडाएंदला में दिन में हुई लुट की वारदात को अजांम देने वाले बदमाशो को दस्तयाब करने के लिये निर्देशित कर विपिन शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम वृत्ताधिकारी वृत्त पाली ग्रामीण के सुपरविजन में कपूराराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला मय टीम का गठन किया गया।
घटना विवरण
दिनाक 04.01.2025 को प्रार्थी जेठुसिह पुत्र रूपसिंह उम्र 41 साल निवासी काणदरा पीएस गुडाएंदला जिला पाली ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस मजमुन की पेश की कि दिनांक 04.01.2025 को दोपहर 03.00 पीएम मेरे बड़े भाई डूंगरसिंह पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर जेब से मोबाईल व 950 रूपये लुट लिये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 03/25 धारा 126 (2), 115(2),309 (4) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
कार्यवाही
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरिक्षण कर साक्ष्य संकलित किये गये एवं सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी जाकर सूचना संकलित की गई। मुखबीर तंत्र से प्राप्त सुचना अनुसार घटना को अजाम देने वाले दोनो आरोपियो को आज दिनांक 24.03.2025 को बापर्दा गिरफतार किया गया ।
बापर्दा गिरफतार मुल्जिमान
01- बापर्दा गिरफतार मुल्जिम महिपाल पुत्र मदनलाल उम्र 32 साल निवासी कालुजी की बगेची मडिया रोड पाली
02- बापर्दा गिरफतार मुल्जिम नरेन्द्रसिह पुत्र मोतीसिह उम्म्र 23 साल निवासी निबंली उड़ा जिला पाली
गठित विशेष टीम
- कपूराराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला
- चम्पालाल सउनि चौकी प्रभारी गुदोंज पुलिस थाना गुडाएन्दला
3 पारसराम कानि न. 1517 पुलिस चौकी गुदोंज
4 सुरताराम कानि न. 454 पुलिस चौकी गुदोंज


