
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को बाइक पर जा रहे एक अधेड़ को सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गया। हादसे में युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
सड़क पर मवेशी टकराया
जानकारी के अनुसार, मांडावास हाल बोमादड़ा के निकट स्थित मां रिसोर्ट में केयरटेकर का काम करने वाले शैतानराम (40) पुत्र कालूराम बंजारा गुरुवार को बाइक लेकर बोमादड़ा सामाजिक प्रोग्राम में जा रहे थे। इस दौरान अचानक दौड़कर सड़क पर आया एक मवेशी उनकी बाइक से टकरा गया। ऐसे में बाइक असंतुलित होने से वे नीचे गिर गए।
एक हाथ फ्रैक्चर
हादसे में उनके सिर, हाथ में गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। इस हादसे में उनका एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।


