PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गणतंत्र दिवस पर एक 5 साल की बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गई। ऐसे रोते देख कुछ लोग पुलिस के पास ले गए। अब बालिका के परिजनों से लेकर रामदेव रोड क्षेत्र के कई लोग मासूम के परिजनों को ढूंढने में लगे है। सोशल मीडिया पर हर ग्रुप में उसके फोटो शेयर किए जा रहे है इसके साथ ही कुछ युवक गली-गली घूम उसके परिजनों की तलाश में जुटे है।
पाली शहर के रामदेव रोड बाबा रामदेव मंदिर के पास ग्राफिक शॉप चलाने वाले नरेंद्र तिवारी ने बताया कि उसके शॉप के पास एक 5 साल की बच्ची रोते देखी। इस पर उसे रामदेव रोड चौकी ले गए। पुलिस के जवान भी उसके परिजनों की तलाश में जुटे और उनके साथ मोहल्ले के कुछ युवा भी गली-गली मासूम के परिजनों को ढूंढने में जुटे रहे। सोशल मीडिया पर भी उसके फोटो शेयर किए गए। करीब दो घंटे बाद उसके परिजनों का पता लगा तो उसे मासूम को सौंपने की कार्रवाई की गई। मासूम प्रतिज्ञा खोडिया बालाजी क्षेत्र की रहने वाली थी। जो भटकते हुए यहां तक पहुंच गई। उसके मिलने पर परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए।
