
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पाली में गुरुवार को 5 साल का मासूम घर के निकट बन रहे एक निर्माणाधीन मकान के टांके में डूब गया।
परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल में मासूम की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक मासूम के मामा अशोक ने आरोप लगाया कि मासूम को टांके में डालकर मारा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के बिजपुर गांव में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई।
ननिहाल आया था मासूम
जानकारी के अनुसार, 5 साल का मासूम दक्ष उर्फ विद्युत पुत्र सोहनलाल निवासी भांगेसर अपनी मां के साथ ननिहाल बिजपुर आया हुआ था। गुरुवार को वह खेल रहा था। काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढा जो पास के एक निर्माणाधीन
मकान के पानी से भरे टांके में डूबा हुआ मिला।
प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका
इसके बाद उसे बांगड़ हॉस्पिटल पाली लेकर परिजन पहुंचे लेकिन काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर्स मासूम को नहीं बचा सके। घटना को लेकर मासूम की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। पूरा ट्रोमा वार्ड परिसर उसकी रोने की आवाज से गूंज उठा।
मामा का आरोप धक्का दिया
बता दें कि परिजन मां को सांत्वना देते नजर आए लेकिन उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। मृतक के मामा अशोक ने आरोप लगाया कि किसी ने मासूम को टांके में जानबूझकर पटका जिससे उसकी डूबने से मौत हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


