PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक मजदूर सोमवार को मकान निर्माण का काम करते समय दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसाद चंडावल हाल पाली के राजेन्द्र नगर में रहने वाले 38 साल का सुरेश पुत्र चेनाराम 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट साथी मजदूरों के साथ सोमवार को काम कर रहा था।
इस दौरान पैर फिसलने से वह दो मंजिल से नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल में मृतक के परिजन भी पहुंचे। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी।