
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई और बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनका चंडावल, सोजत और पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
चंडावल थाने के SHO किशना राम ने बताया कि हादसा ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बांसिया गांव के पास बुधवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। हादसे में पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के सिंगपुरा, हाल पाली निवासी शारदा (30) पत्नी सचिन (32) और उसकी 8 साल की बेटी सोनू की मौत हो गई। शारदा की बॉडी चंडावल हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई गई है और सोनू की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. एचएच चौधरी ने घायलों का इलाज शुरू करवाया।
हादसे में ये हुए घायल
इस हादसे में पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के सिंगपुरा, हाल पाली निवासी टिमिया देवी (50) पत्नी किशोरी लाल, सचिन (31) साल पुत्र किशोरी लाल, प्रतिक्षा (25) साल पुत्री किशोरलाल, नायरा (5) साल पुत्री सचिन, संतोष (48) पत्नी शेषमल, निशांत (1) साल पुत्र सचिन, दिव्या पुत्री शेषमल, बालोतरा निवासी योगेश (31) साल पुत्र जसराज, जितेंद्र (30) पुत्र तेजाराम बालोतरा, सरिता (27) पत्नी जितेंद्र निवासी बालोतरा घायल हो गए। जिनका इलाज चंडावल, सोजत और पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा
घायलों के रिश्तेदार ने बताया कि सोजत के पास स्थित लुडावास गांव में उनके रिश्तेदार की शादी थी। जहां से भी 7 सीटर कार से वापस आ रहे थे। इस दौरान हाईवे पर बासिया गांव (रायपुर थाना) के पास हुआ। उनकी कार के आगे ट्रक चल रहा था, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे इनकी कार उससे टकरा गई और पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने इनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।


