
PALI SIROHI ONLINE
जरश्रीसोनाणा खेतलाजी भजनों पर झूमे श्रोता
आज प्रातः रवाना होगा पैदल संघ
पाली । झीणा झीणा घुँघरा खेतलाजी रे थान बाजे रे.. गाड़ी रे मारी खेतलाजी रे जाई… चौसठ जोगनी रे…घर घर ज्योता जागी म्हारा खेतलधणी री…. जैसे कर्णप्रिय भजनों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे । श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार द्वारा खेतलाजी के परम उपासक एवं भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी मूल स्थान तरीकी धाम तक 4 दिवसीय विशाल पैदल यात्रा संघ की पूर्व संध्या पर आशापुरा नगर में आयोजित भजन संध्या में दुर्गेश मारवाड़ी, श्याम सुथार, गायक पिंटू सहित अनेक कलाकारों के एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
भक्त परिवार के प्रवक्ता रितेश छाजेड़ ने बताया कि सोमवार को सुबह पैदल संघ खेतलाजी रथ, अखण्ड ज्योत, ध्वजा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ रवाना होकर हेमावास,सोडावास होते हुए टेवाली पहुचेंगा, टेवाली में मंडोरा टेंट परिसर में संघ का रात्रि विश्राम सहित भजन संध्या आयोजित होंगी । पैदल यात्रियों का सोडावास और टेवाली में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में संघ चार अप्रैल को सारंगवास होते हुए तरिकी धाम पहुंचेगा जहॉ पर महाप्रसादी, गेर नृत्य, विशाल भजन संध्या,वार्षिकग महोत्सव के साथ मेला भरवाया जायेगा । संघ में छत्तीस कोम के लोग हिस्सा लेंगे ।संघ की व्यवस्था के लिये भक्त परिवार अध्यक्ष जयन्तिलाल मरलेचा के निर्देशन में राणमल रोटाँगन, गणेशरामव गूँगामण, भंवरलाल शर्मा,सुरेंद्रसिंह चौहान, रितेश छाजेड़, हुक्मीचंद कुमावत,पुरूषोत्तम शर्मा,शिवलाल माली, जगदीश भाटी, खेमराज त्रिवेदी, कन्हैयालाल चांदोरा, मोहनलाल भाटी,सुरेश शर्मा,लादूराम बोरावड़, लक्ष्मण नाहर, मोहनलाल भाटी,पेमाराम जांगड़ा,जेठमल पोरवाल,मोहनलाल त्रिवेदी,राजूसिंह चौहान,सहित अनेक भक्त जुटे हुए है ।


