
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों की बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया और दूसरे को मामूली चोट आई। इलाज के लिए घायल को हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी 30 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र नारायण सिंह अपने दोस्त खीवराज सिंह के साथ उदयपुर से बाइक पर जोधपुर जा रहा था। इस दौरान रविवार रात 8.30 बजे हाईवे पर पाली के जोधपुर रोड गुमटी के पास इनकी बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई।
हादसे में दोनों बाइक से नीचे गिर गए। दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे। ऐसे में बाइक के पीछे बैठे खीवराज को मामूली चोट आई। वहीं मोहित सिंह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी पाली पहुंचे। घायल मोहित ने बताया कि वह कारपेंटर का कम करता है। उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा था। किसी काम से जोधपुर जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।


