
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के खारड़ी गांव की टापू जैसी स्थिति हो गई है। गांव की गलियों में पानी भर गया। आलम यह है कि बरसाती पानी कई ग्रामीणों के घरों के अंदर तक घुस गया है। इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बता दे कि दो दिनों तक हुई तेज बरसात के चलते गांव की यह स्थिति बनी है। सोमवार को पानी का भराव कुछ कम होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
समस्या को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य हाईवे पर नाला छोटा होने की वजह से बरसाती पानी की निकासी ढंग से नहीं हो पा रही। इससे गांव में बरसाती पानी भर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे-61 का निर्माण हुआ तब उन्होंने नाला बड़ा करने की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी।
तेज बरसात के चलते गांव में हर तरफ जल सैलाब देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पानी की निकासी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, गांव की निचली बस्तियों में अनेक परिवार अब भी परेशान है। तेज बरसात के चलते 4 से अधिक कच्चे मकान गिर चुके है। दो दिनों से गांव में कहीं तीन तो कहीं चार फीट तक पानी का भराव है। गांव की स्कूल ग्राउंड में भी दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है।


