
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में जहरीली फलियां खाने से 13 भेड़-बकरियां की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। मौके पर ही मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया गया। वहीं भेड़-बकरियों की अकाल मौत ने पशुपालकों को तोड़कर रख दिया।
जेतपुर थाना पुलिस के अनुसार खुटाणी गांव के निकट खेत में चर रही पशुपालक नारायणलाल देवासी की 7 बकरियां, बागाराम की 4 बकरियां और एक भेड़, फुलहाराम देवासी की एक बकरी ने गुरुवार को जहरीली फलियां खा ली। जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पशुपालक मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। मौके पर ही मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम किया। जिसमें सामने आया कि जहरीली फलियां खाने से भेड़-बकरियों की मौत हुई है। इधर भेड़ बकरियों की मौत से पशुपालकों का रो-रो कर बुरा हाल था। वे कह रहे थे कि आजीविका का यही साधन था, अब क्या करेंगे।


