
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोधपुर सेंट्रल जेल में रेप के मामले में बंद कैदी की संदिग्धहालत में मौत हो गई। परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम तक बॉडी दे दी गई। लेकिन गुरुवार सुबह परिजन बॉडी लेकर गुंदोज पहुंच गए और मामले में निष्पक्ष जांच की मांगकर रहे है। उनका आरोप है कि मृतक के सिर पर चोट है। उसकी जेल में हत्या हुई है साइलेंस अटैक से मौत नहीं हुई। गुड़ा एंदला थाना पुलिस उनसे समझाइश करने में जुटा है लेकिन वे बॉडी पाली कलेक्ट्रेट लेकर जाने पर अड़े हुए है
दरअसल पाली जिले के गुड़ा एंदला निवासी 35 वर्षीय रूपाराम पुत्र भंवरलाल को करीब दो साल पहले रेप केस में गिरफ्तार किया गया था। जो जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था। बुधवार को परिजनों को जेल प्रशासन ने रूपाराम की डेथ होने की सूचना दी। जहां उन्हें बताया कि साइलेंस अटैक से उसकी मौत हुई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मृतक के सिर पर चोट के निशान देखे। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई है कि जेल में उसकी हत्या हुई है। मामले में निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद वे बॉडी लेकर बुधवार शाम को जोधपुर से पाली रवाना हो गए थे लेकिन मृतक की पत्नी के विरोध के बाद परिजन और समाज के लोग गुरुवार सुबह बॉडी लेकर गुंदोज होते हुए पाली कलेक्ट्रेट रवाना हुए। जिन्हें गुंदोज में गुड़ा एंदला थाना पुलिस समझाइश में जुटी है। लेकिन वे बॉडी लेकर पाली कलेक्ट्रेट जाने पर अड़े हुए। फिलहाल समझाइश जारी है।
मृतक है तीन बच्चों का पिता
परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे है। सवा दो साल से वह जेल में बंद है। ऐसे में उसकी पत्नी और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।


