
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में चाय बना रहे कुछ लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंग लगने से घायल हुए पांच जनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है।
घायल दिलीप ने बताया कि पाली जिले के रोहट क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव के पास एक खेत में उन्होंने भागीदारी में जीरे की फसल की बुवाई कर रखी है। मंगलवार शाम को खेत में चाय बना रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वे इधर-उधर भागने लगे फिर झोपड़ी में पड़े बिस्तर खुद के ऊपर डालकर मधुमक्खियों से खुद को बचाया लेकिन तब तक काफी मधुमक्खियों ने उन्हें डंक मार दिए थे।
इस हादसे में मांडावास (रोहट) निवासी 23 वर्षीय रेखा पत्नी महेंद्र, पाली के केशव नगर निवासी 27 वर्षीय दिलीप पुत्र पूनाराम, 6 महीने का राम पुत्र महेंद्र, 3 साल की दीक्षिता पुत्री महेंद्र और 5 साल का चेतन पुत्र दिलीप घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए मंगलवार शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।


