
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में प्रसाद का भोजन खाने से बीमार हुई 57 साल की वृद्धा की जोधपुर में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
दूल्हा-दुल्हन की जात देने आया था परिवार
13 मई को पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के एंदला गुड़ा गांव में बाबा रामदेव मंदिर में एक परिवार शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की जात देने आया था। इस दौरान प्रसाद बनाया था। जिसमें चावल, मक्की और तिल के व्यंजन थे। ज्यादा होने पर निकट ही काम कर रही मनरेगा श्रमिकों में प्रसाद बांटा।
थैलियों में घर ले गए थे मजदूर
जो प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर वे घर ले गई। और शाम को परिवार सहित खाया। जिन-जिन मनरेगा श्रमिकों ने प्रसाद खाया उन सबकी तबीयत बिगड़ गई। 15 से ज्यादा लोगों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। था। जहां उपचार के दौरान 14 मई की रात को एंदला गुड़ा गांव निवासी 15 साल के राजू पुत्र सोनाराम की मौत हो गई थी।
57 साल की महिला की मौत
अब 21 मई 2025 की सुबह फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई एंदला गुड़ा गांव निवासी 57 साल की सुखीदेवी पत्नी मोडाराम की मौत हो गई। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। मामले में गुड़ा एंदला थाने के SHO कपुराराम ने बताया कि मृतका की बॉडी का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई।


