PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में घर में सो रहे एक 75 साल के वृद्ध पर अलसुबह पागल डॉग ने हमला कर बुरी तरह नोंच दिया। पास में सो रही वृद्धा ने पति के चिल्लाने की आवाज सूनी तो लाठी से चार-पांच वार डॉग पर किए तब जाकर डॉग वृद्ध को छोड़कर भागा वरना जान ले देता। घायल हालत में वृद्ध को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में लाया गया। जहां उनका दरअसल घटना पाली जिले के भीमालिया गांव (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 75 साल के वृद्ध भीखाराम पुत्र बिलाराम देवासी अपनी 70 साल की पत्नी लहरीदेवी के साथ मकान के बरामदे में मंगलवार सुबह सो रहे थे। निर्माण कार्य के चलते मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त थी। जहां से होकर सुबह करीब चार बजे एक पागल डॉग घर में घुस गया। और नींद में सो रहे वृद्ध भीखाराम पर हमला कर दिया। वृद्ध के चिल्लाने पर पास में ही सो रही उनकी पत्नी लहरीदेवी उठी। लाइट जालकर डॉग वृद्ध को नोंचते नजर आया। तुरंत पास में पड़ी लाठी से डॉग पर एक के बाद एक चार-पांच वार किए तब जाकर डॉग वृद्ध को छोड़कर भागा वरना उनकी जान ले लेता। घटना के बाद वृद्धा ने पड़ोसियों को उठाया और उनकी मदद से वृद्ध को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां उनका उपचार जारी है।
मां हिम्मत नहीं दिखाती तो न जाने क्या होता
वृद्ध के साथ पाली पहुंची उनकी बेटी सीतादेवी ने बताया कि वे तीन बहनें है। दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक बहन विमंदित है जो माता-पिता के साथ गांव में ही रहती है। मां ने हिम्मत दिखाकर डॉग को पीट कर भगा दिया वरना डॉग उनके पिता की जान ले लेता।
डॉ बोले- वृद्ध के सिर-हाथ पर काटा, हालत खतरे से बाहर वृद्ध का उपचार कर रहे पाली बांगड़ हॉस्पिटल के सर्जन डॉ मोहनलाल ने बताया कि हाथ ओर सिर पर घाव थे। जिसे ठीक किया है। वृद्ध को एंटी रेबिज वैक्सीन, टीटनेस का टीका भी लगाया और घावों पर ड्रेसिंग कर वार्ड में भर्ती किया। वृद्ध की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।