PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम पर अचानक स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिय। डॉग ने उसका चेहरा नौंच लिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्लावासी और उसकी मां मौके पर पहुंचे और डॉग को भगाया। मासूम को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
घटना पाली शहर के मांडिया रोड गुरलाई मार्ग क्षेत्र में मंगलवार को हुई। यहां रहने वाला 5 साल का कौशल खेल रहा था। पिता काम पर गए हुए थे और मां घर में काम कर रही थी। कौशल खेलने के लिए घर से बाहर निकला और घर के आगे खेल ही रहा था कि इतने में अचानक एक स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्लावासी और उसकी मां बाहर आई। डॉग ने मासूम के चेहरा नौंच लिया था। ऐसे में उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहां उसका डॉक्टर ने उपचार किया।
बता दे कि पाली जिले में इन दिनों में डॉग बाइट और स्नेक बाइक की घटनाएं बहुत हो रही है। स्नैक बाइक के अधिकतर शिकार ग्रामीण क्षेत्र के लोग हो रहे है वही डॉग बाइट की घटनाएं शहर सहित जिले भर में हो रही
