
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर. शहर समेत जिलेभर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार रात हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को खासी परेशानी हुई। बुधवार रात सर्वाधिक बारिश भाद्राजून में 28 एमएम रिकॉर्ड की। इसके अलावा जालोर में 23 एमएम, आहोर में 22 एमएम, जसवंतपुरा में 9 एमएम, रानीवाड़ा में 17 एमएम और सायला में 2 एमएम बारिश दर्ज की। बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा।
इस दौरान दोपहर में तेज धूप रही और उमस बनी रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने की संभावना है। वहीं 30 मई से 2 जून तक मौसम सामान्य रहने के संभावना जताई है।


