
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली उपखंड के पादरला ग्राम में दो बाइकों की हुई भीषण टक्कर,भीषण टक्कर में 6 लोग हुए घायल, घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह कास्टेबल महेन्द्र सिंह परबत सिंह,सकर सिंह पहुचे ओर घायलों को 108 की सहायता से चिकित्सालय पहुचाया
बाली थाना क्षेत्र के पादरला ग्राम में दो बाइकों की टक्कर में 2 मासूम सहित 7 लोग घायल हो गए हैं घायलों में दो जनों के पैर में फैक्चर सिर में चोट की सूचना के बाद बालीअतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह बाली बीसीएमओ डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया बाली जिला चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भरत टेलर भी पहुंचे घायलों के पास व घायलों के उपचार व उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने हर संभव प्रयास कर घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया
यह हुए घायल
थावरा पुत्र मोतीराम गमेती भील(23)वर्ष,सोवनी बाई (22),अंतरि(3),
निरमा(1) सभी निवासी बेकरिया के बताए जा रहे हैं वही नोजराम पुत्र मेघाराम(26),
सुरमराम पुत्र लालाराम गरासिया(26),
सुरेश पुत्र भानाराम(28), यह सभी भी बेकरियां के निवासी बताए जा रहे हैं





