
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
आज राजस्थान सरकार के आदेशानुसार रा उ मा वि नारलाई के मेघवाल नगर स्कूल में मोहनलाल चौहान के निजी जेब से पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंदा लगाया गया। इसमें लक्ष्मण सिंह जी दरबार की तरफ से बाजरी दी गई। गर्मी के दिनों में अध्यापक मांगीलाल सोलंकी ने परिंदे में दाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली है। तथा अन्य शिक्षकों एवं ग्रामीणों से भी निवेदन किया है कि आप सभी लोग अपने अपने घर के पास ही पक्षियों के लिए परिंदे लगाएं।।


