
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाणा ग्राम में बीजेपी मंडल नाना द्वारा महापुरुष राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
बीजेपी नाना मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा के नेतृत्व में नाना ग्राम में विरोध प्रदर्शन हुआ। कार्यकर्ता बडी संख्या में एकत्रित हुए। ओर मुख्य चौक पर सपा सांसद का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में नाना के वरिष्ठ कार्यकर्ता मगन सिंह सोलंकी, दलपत सिंह , समाजसेवी रणजीत सिंह गोहील, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्येश सिंह भाटी, कन्या देवी गरासिया पंचायत समिति सदस्य,मंडल उपाध्यक्ष शेर सिंह पवार,सरपंच प्रतिनिधि मदन मेघवाल, इंदर भाई मालवीय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कानाराम माली , मीडिया प्रभारी हरि सिंह पवार, नरपत सिंह चौहान वीरमपुरा,कानाराम देवासी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, राजू सिंह,मदन सिंह देवड़ा,प्रकाश माली,सादुल सिंह राजपुरोहित,विजय सिंह इंदा, तथा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

विभिन्न जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व्यापारी ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी लिखा। ज्ञापन में सपा सांसद सुमन की संसद सदस्यता निरस्त करने की मांग की गई है।
मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने कहा कि देश के महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे वीर योद्धाओं ने आक्रांताओं को धूल चटाई थी। ऐसे महापुरुषों का अपमान करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
नाना में कार्यकर्ताओं ने नगर में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सपा सांसद को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि सांसद की टिप्पणी से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने महाराणा सांगा के बारे में अनुचित टिप्पणी की है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और सांसद को पद से हटाया जाए।


