
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-होली के दुसरे दिन आवल में शंकर की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरवजीन में दर्शन सिंह राठौड निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा होली के दुसरे दिन आवल में कुल्हाड़ी, लाठी व बीयर की बोतल से मारपीट कर शंकर जाति गरासिया निवासी आन्दलिया की हत्या के मामले में फरार आरोपी जीवा राम को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 16.03.2025 को प्रार्थीया केली पत्नी शंकर गरासिया निवासी आन्दलिया ने एक रिपोर्ट दी कि मेरा पति शंकर व मैं हम दोनो होली के दुसरे दिन सियावा से हमारें गांव आन्दलिया आये थे तथा उसके बाद मेरा पति आवल बस स्टेण्ड की तरफ गया था, वहां पहले से बेठे जयन्ति पुत्र जगाजी जाति गरासिया निवासी आन्दलिया व अन्य लोगो ने मेरे पति शंकर के साथ पूर्व रजिंशवश कुल्हाडी लाठी व बीयर की बोतल से मारपीट कर हत्या कर दी है वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण में पुर्व में आरोपी जयन्तिलाल, हरीश उर्फ हंसा. भरत. कान्ति मुकेश रामा को गिरफतार किये गये है तथा एक किशोर को निरुद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी जीवाराम को दिनांक 04.04.2025 को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में पुछताछ की जाकर गिरफ्तार किया गया है. जिससे अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- जीवा राम पुत्र भूरा राम जाति गरासिया निवासी आन्दलिया ए आवल ए थाना आबूरोड सदर
पुलिस टीम
1 दर्शन सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2 गोकूलराम उनिपू थाना आबूरोड सदर
3 बाबूसिंह कानि 742 थाना आबूरोड सदर
4 मोहनलाल कानि 323 थाना आबूरोड सदर
5 ईश्वरसिंह कानि 794 थाना आबूरोड सदर
8 दिनेश कुमार कानि 533 थाना आबूरोड सदर
7 बृजभूषण कानि 985 थाना आबूरोड सदर
8 विष्णू खीचड़ कानि 59 थाना आबूरोड सदर
9 भंवरलाल कानि 368 थाना आबूरोड सदर


