
PALI SIROHI ONLINE
नागोर-पुलिस थाना में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जिसने बहन-भाई के रिश्ते को तार-तार कर दिया। पीड़िता ने जीजा के साथ पुलिस थाने पहुंच कर प्राथमिक दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि इलाके की एक ढाणी में एमडी नशे की हालत में भाई अपनी 15 वर्षीय बहन के साथ पिछले काफी समय से बलात्कार कर रहा था।
पीड़िता ने रोते हुए अपने जीजा को बताया तो उसने सच्चाई जानने के लिए अपने साले तथा ससुर से बात की। दोनों ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं होने की बात कही। रिपोर्ट में बताया कि पीड़िता ने अपने जीजा को फोन करके जानकारी दी कि घरवाले उसकी हत्या कर सकते हैं। इसके बाद जीजा ने पीड़िता को साथ ले जाकर गुरुवार को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया।
घरवाले भी दे रहे थे आरोपी का साथ
अपने साथ भाई द्वारा बलात्कार की बात पीड़िता ने जब अपने परिवार वालों को बताई तो उसके पिता सहित मां, उसकी बहन तथा बड़े जीजा ने उसके भाई का साथ देते हुए मुंह नहीं खोलने की बात कही। इतना ही नही उसकी पढ़ाई छुड़वा दी तथा उसे घर में एक तरह से बंधक बनाकर रखा।


